Amrita Rao Pregnant

अमृता राव के घर जल्द आने वाला है एक नन्हा मेहमान, शेयर किया वीडियो

मुंबई (न्यूज़ हेल्पलाइन) 23 अक्टूबर 2020. बॉलीवुड अफिनेत्री अमृता राव ने हाल ही सोशल मीडिया के जरिए अपने चाहने वालों को खुशखबरी दी थी कि वो जल्द ही मां बनने वाली हैं।

अमृता राव का सोशल मीडिया पर वायरल वीडियो | Viral video of Amrita Rao on social media

अब अमृता राव का एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें वो अपने बेबी बंप के साथ स्माइल करती हुई पोज देती नजर आ रहीं हैं। उस वीडियो को अमृता ने खुद अपने सोशल मीडिया पर शेयर किया है।

नवरात्रि और नौ महीने…!!

अमृता राव ने वीडियो शेयर करते हुए कैप्शन में लिखा,

“नवरात्रि और नौ महीने…!! मैं नवरात्रि के शुभ महीने में प्रेगनेंसी के नौवें महीने का गवाह बनने के लिए खुद को धन्य मानती हूं। ये नौ दिन दुर्गा मां और उनके नौ अवतार को समर्पित होते हैं। मैं खुद मां के अवतार को धारण करने के लिए जिंदगी के नए पड़ाव पर पहुंचने वाली हूं। इस समय मुझे ब्रह्मांड में सबसे सबसे शक्तिशाली नारी होने जैसा अनुभव हो रहा है। भगवान हर एक मां को आशीर्वाद दें और नई मम्मियों को नन्हें ढेर सारी शक्ति दें। आप सभी को अष्टमी की शुभकामनाएं।”

अमृता राव के पति काफी एक्साइटेड हैं | Amrita Rao’s husband is quite excited

अमृता राव और उनके पति आर जे अनमोल अपने आने वाले बच्चे के लिए काफी एक्साइटेड हैं। इस वीडियो में अमृता पिंक कलर की साड़ी पहने नजर आ रहीं हैं। अमृता नौ महीने से गर्भवती हैं, और कभी भी बच्चे को जन्म दे सकतीं है।

आपको बता दें कि अमृता राव और उनके पति अनमोल ने एक-दूसरे को लगभग सात साल तक डेट किया। 7 साल तक एक-दूसरे को डेट करने के बाद दोनों ने 2016 में शादी कर ली। करीब चार साल बाद दोनों अपने पहले बेबी का जल्द ही स्वागत करने वाले हैं।

टॉपिक्स – अमृता राव की शादी, अमृता राव की शादी किससे हुई, आरजे अनमोल.

By Editor

Leave a Reply

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.

%d bloggers like this: