News18farmreformsurvey

The AAP leader said to the BJP spokesperson, “You will be silent then I will speak ….

नई दिल्ली, 30 दिसंबर 2020. तथाकथित मुख्यधारा का मीडिया, जिसे गोदी मीडिया भी कहा जा रहा है, की डिबेट्स अब कुश्ती का अखाड़ा बनती जा रही हैं। डिबेट्स के नाम पर भाजपा अपने बकैत प्रवक्ता भेजती है, जो दूसरे दलों के प्रवक्ताओं के साथ अशिष्टता करते हैं। इसके बाद डिबेट्स तू-तड़ाक और फिर मारपीट तक जा पहुंचती हैं।

अब सोशल मीडिया पर न्यूज़18इंडिया के भैयाजी कहिन (Bhaiyajikahin News in Hindi) शो का एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें आप एमएलए सौरभ भारद्वाज (Saurabh Bharadwaj) भाजपा प्रवक्ता केके शर्मा “तू चुप तो होगा तब बोलूंगा मैं…. खुद को डॉक्टर बोलता है, नालायक” बोलते हुए सुने जा सकते हैं।

हम इस वीडियो की पुष्टि नहीं करते हैं, वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल है।

By Editor

Leave a Reply

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.

%d bloggers like this: