Drishti Dhami

Drishti Dhami’s new avatar, ‘The Empire’ ready for release soon

मुंबई, 30 जुलाई 2021, (न्यूज हेल्पलाइन). डिज्नी प्लस हॉटस्टार (Disney plus hotstar) अपने नए कंटेंट को रिलीज करने के लिए तैयार हैं। नई फिल्में और नए सीरीज जल्द ही रिलीज किए जाने हैं। ऐसे में आज हॉटस्टार द्वारा हिस्टोरिकल फिक्शन सीरीज ‘ द् एम्पायर’ के इंट्रो वीडियो को रिलीज किया गया, जिसमें एक्ट्रेस दृष्टि धामी के किरदार की झलक दिखाई गई।

दृष्टि धामी इस सीरीज में खानजादा बेगम का किरदार निभा रही हैं। इस वीडियो को शेयर कर दृष्टि काफी एक्साइटेड नजर आईं।

Drashti Dhami (@dhamidrashti) • Instagram photos and videos

वीडियो की बात करें तो, वीडियो में दृष्टि बेगम की तरह अनारकली सूट पहने नजर आई। वीडियो के जरिए दृष्टि के किरदार को दिखाने की कोशिश की गई।

इस वीडियो को अपने इन्स्टाग्राम एकाउंट पर शेयर कर दृष्टि ने कैप्शन में लिखा, ‘ फैमिली से बढ़कर कोई नहीं..द् एम्पायर के लिए कोई भी समझौता मंजूर नहीं..’  हॉटस्टार स्पेशल ‘द् एम्पायर’ जल्द रिलीज हो रहा हैं, डिस्नी प्लस हॉटस्टार पर..’

 इस तरह से दृष्टि ने अपनी खुशी जाहिर की।

इस सीरीज में दृष्टि के अलावा कुणाल कपूर, शबाना आजमी, सृजन श्रीवास्तव और डिनो मोरिया मुख्य भूमिका निभाते नजर आएंगे। इस सीरीज की कहानी एलेक्स रूथरफोर्ड द्वारा लिखी ‘एम्पायर आॅफ मुगल’ पर बेस्ड हैं। इस सीरीज को निखिल अडवाणी ने बनाया।

बता दें कि, इस सीरीज के लिए सभी कलाकार एक्साइटेड नजर आ रहे हैं। जल्द ही सीरीज को रिलीज किया जाएगा। सीरीज मिताक्षरा कुमार द्वारा डायरेक्ट किया जा रहा है। स्क्रीनप्ले भवानी अय्यर ने लिखे वहीं डॉयलॉग कौसर मुनीर ने लिखा हैं। देखना होगा, सीरीज कब तक रिलीज की जाएगी। और सीरीज के दूसरे सीजन को भी रिलीज किया जाएगा या नहीं।

https://www.instagram.com/tv/CR1LHarANg2/?utm_source=ig_web_copy_link

By Editor

Leave a Reply

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.

%d bloggers like this: